Home / विदेश

नेपाल: दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में गिरीं, 60 से ज्यादा  लोगों के बहने की आशंका

नेपाल में भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में गिरकर बह गईं हैं, जिसमें ६० से ज्यादा लोगों के बह जाने की आशंका है

नेपाल: दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में गिरीं, 60 से ज्यादा  लोगों के बहने की आशंका

नेपाल में भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में गिरकर बह गईं हैं, जिसमें कई दर्जन लोगों के बह जाने की आशंका है.भूस्खलन की घटना नारायणगढ़-मुगलिन सड़क मार्ग पर हुई है.छितवन के मुख्य ज़िला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने कहा कि शुक्रवार को तड़के 3.30 बजे दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं.उन्होंने कहा कि एक बस बीरगंज से काठमांडू और दूसरी बस काठमांडू से गौर जा रही थी.

नेपाल में भीषण सड़क हादसा, त्रिशूली नदी में बस गिरने से सात लोगों की मौत,  30 घायल | Nepal road accident many people died and injured after bus fell  into Trishuli river |

छितवन के उप मुख्य ज़िला अधिकारी चिरंजीवी शर्मा ने बीबीसी नेपाली सेवा को बताया कि बीरगंज से काठमांडू जा रही बस में कम से कम 21 लोग और काठमांडू से गौर जा रही बस में 41 यात्री सवार थे.

उनके अनुसार, सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि एक बस नदी में मिल गई है, लेकिन लापता यात्रियों का पता नहीं लग पाया है.

You can share this post!

हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया है, ऑस्ट्रिया में बोले पीएम मोदी

नाइजीरिया ;स्कूल की इमारत धंसने से 100 लोग दबे, अब तक कम से कम 21 की मौत

Leave Comments