Home / विदेश

नेपाल; प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहल प्रचंड की सरकार गिरी

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहल प्रचंड नेपाली संसद में विश्वासमत हासिल नहीं कर सके. विश्वासमत खोने के बाद प्रधानमंत्री प्रचंड अपने पद हट गए हैं

नेपाल; प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहल प्रचंड की सरकार गिरी

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहल प्रचंड  नेपाली संसद में विश्वासमत हासिल नहीं कर सके. विश्वासमत खोने के बाद प्रधानमंत्री प्रचंड अपने पद हट गए हैं.अब वह नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक अंतरिम पद पर बने रहेंगे.

Chinese Ambassador Meets Nepal Communist Party Leader Pushpa Kamal Dahal -  Amar Ujala Hindi News Live - ओली के मध्यावधि चुनाव के एलान से चीन को लगा  झटका, प्रचंड को साधने में

नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 100 (3) के अनुसार, जो प्रधानमंत्री संसद में विश्वास मत प्राप्त करने में विफल रहता है, वह स्वतः ही बर्खास्त हो जाता है.सरकार के गठन के बाद से पिछले 18 महीनों में प्रतिनिधि सभा ने शुक्रवार को पांचवीं बार विश्वास प्रस्ताव पर मतदान किया.नेपाली संसद की बैठक में 194 सांसदों ने प्रचंड के ख़िलाफ़ वोट किया और सिर्फ़ 63 सांसदों ने विश्वास मत में प्रधानमंत्री प्रचंड का साथ दिया.

You can share this post!

नाइजीरिया ;स्कूल की इमारत धंसने से 100 लोग दबे, अब तक कम से कम 21 की मौत

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया;एफ़बीआई

Leave Comments