नेपाल; प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहल प्रचंड की सरकार गिरी
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहल प्रचंड नेपाली संसद में विश्वासमत हासिल नहीं कर सके. विश्वासमत खोने के बाद प्रधानमंत्री प्रचंड अपने पद हट गए हैं
- Published On :
13-Jul-2024
(Updated On : 13-Jul-2024 11:45 am )
नेपाल; प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहल प्रचंड की सरकार गिरी
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहल प्रचंड नेपाली संसद में विश्वासमत हासिल नहीं कर सके. विश्वासमत खोने के बाद प्रधानमंत्री प्रचंड अपने पद हट गए हैं.अब वह नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक अंतरिम पद पर बने रहेंगे.
नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 100 (3) के अनुसार, जो प्रधानमंत्री संसद में विश्वास मत प्राप्त करने में विफल रहता है, वह स्वतः ही बर्खास्त हो जाता है.सरकार के गठन के बाद से पिछले 18 महीनों में प्रतिनिधि सभा ने शुक्रवार को पांचवीं बार विश्वास प्रस्ताव पर मतदान किया.नेपाली संसद की बैठक में 194 सांसदों ने प्रचंड के ख़िलाफ़ वोट किया और सिर्फ़ 63 सांसदों ने विश्वास मत में प्रधानमंत्री प्रचंड का साथ दिया.
Previous article
नाइजीरिया ;स्कूल की इमारत धंसने से 100 लोग दबे, अब तक कम से कम 21 की मौत
Next article
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया;एफ़बीआई
Leave Comments