Home / विदेश

मॉस्को; राष्ट्रपति पुतिन से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रूस के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को मॉस्को पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की

मॉस्को; राष्ट्रपति पुतिन से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

 

रूस के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को मॉस्को पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की.प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स के अपने हैंडल पर लिखा है, नोवो-ओगारियोवो में राष्ट्रपति पुतिन की मेज़बानी का आभार. मंगलवार को भी हमारी बातचीत का इंतज़ार है, जो निश्चित तौर पर भारत और रूस के बीच दोस्ती के रिश्ते को और मज़बूत करने में मददगार साबित होगी.

PM Modi Russia Visit: पुतिन ने गले मिलकर गर्मजोशी से किया PM मोदी का स्वागत

रूस के सरकारी मीडिया स्पूतनिक ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत का एक वीडियो जारी किया है.

इस मुलाक़ात के दौरान पुतिन ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा, मुझे लगता है कि यह कोई संयोग नहीं है, सरकार के मुखिया के तौर पर आपके कई सालों के कामों का यह नतीजा है.आपके पास अपने विचार हैं, आप एक ऊर्जावान व्यक्ति हैं, आप जानते हैं कि भारत और भारत के लोगों के हित में कैसे नतीजे हासिल किए जाएं. आर्थिक मोर्चे पर भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के प्रति आत्मविश्वास से भरा है...और अब यह आबादी के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा देश है.प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन दिवसीय रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा के दौरान सोमवार को मॉस्को पहुंचे थे.

 

You can share this post!

बाइडन ने कांग्रेस के डेमोक्रेट नेताओं को लिखी चिट्ठी

मॉस्को;भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी

Leave Comments