Home / विदेश

मसूद पजशकियान बने ईरान के नए राष्ट्रपति, हिजाब का लगातार करते रहे हैं विरोध

इस बार चुनाव में हिजाब बन गया था मुद्दा

जीत के बाद अपने सहयोगियों के साथ मसूद

दुबई। ईरान में मसूद पजशकियान देश के 9वें राष्ट्रपति बन गए।  उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को शिकस्त दी है। मसूद पजशकियान को एक हिजाब विरोधी और उदारवादी नेता के रूप में जाना जाता है। ईरानी स्टेट मीडिया IRNA के अनुसार, पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले। वहीं, जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए।

बता दें कि ईरान में इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे, जिसमें इब्राहिम रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे। इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण यह चुनाव हो रहा है। इस साल 19 मई को  रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी।

हिजाब की खिलाफत करते हैं पजशकियान

मसूद पजशकियान एक सर्जन रह चुके हैं। वो फिलहाल देश के स्वास्थ्य मंत्री हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक भाषणों के दौरान उन्होंने कई बार हिजाब की खिलाफत की थी। उन्होंने कई बार कहा है कि वो किसी प्रकार के मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में हिजाब का मुद्दा छाया रहा।

हिजाब बना चुनावी मुद्दा

साल 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान में हिजाब का कानून लागू हुआ था। इस कानून के बनने के बाद ईरान की महिलाएं अलग-अलग तरह से इसका विरोध करती रही हैं। हिजाब का विरोध कर रहीं 22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

You can share this post!

बाइडन ने खाई  डोनाल्ड ट्रंप को हराने की कसम

ईरान;सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेश्कियान  राष्ट्रपति चुने गए

Leave Comments