Home / विदेश

सऊदी अरब और पाकिस्तान की चर्चा में कश्मीर का मुद्दा 

शरीफ और सलमान की बातचीत में कश्मीर का मुद्दा भी उठा.

सऊदी अरब और पाकिस्तान की चर्चा में कश्मीर का मुद्दा 


 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अपनी सऊदी अरब यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की है.मोहम्मद बिन सलमान और शहबाज़ शरीफ़ की बैठक के बाद दोनों देशों की ओर से साझा बयान जारी किया गया. ये बयान दोनों नेताओं की बैठक के एक दिन बाद जारी किया गया है.इस बयान के मुताबिक, शरीफ और सलमान की बातचीत में कश्मीर का मुद्दा भी उठा.

कश्मीर मुद्दे पर सऊदी ने दिया भारत का साथ, पाकिस्तान को तगड़ा झटका - Saudi  Arabia support India stand on Jammu and Kashmir in a joint statement signed  with Pakistan tlifws - AajTak

बयान में कहा गया है, दोनों पक्षों को पुराने आपसी मसलों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए, खासकर जम्मू और कश्मीर विवाद ताकि इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाई जा सके.इस साझा बयान में पाकिस्तान और सऊदी अरब ने फिलिस्तीन जैसे कई और मुद्दों का भी जिक्र किया है.

You can share this post!

मालदीव; पूर्व मंत्री को भारत को लेकर एक बार फिर मांगनी पड़ी माफ़ी

इजरायली पीएम बोले- रफाह में घुसने के लिए तारीख तय

Leave Comments