Home / विदेश

जो बाइडन कोविड 19 से हुए संक्रमित

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं.

जो बाइडन कोविड 19 से हुए संक्रमित

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. बाइडन कोविड संक्रमित तब हुए हैं, जब उन पर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से ही दबाव बढ़ रहा है कि राष्ट्रपति की रेस से वह बाहर हो जाएं और किसी और को मौक़ा दें. कोविड संक्रमित होने के बाद बाइडन पर यह दबाव और बढ़ सकता है.

जो बाइडन एक बार फिर हुए कोविड-19 से संक्रमित, चुनाव प्रचार पर पड़ेगा असर -  joe biden once again infected with cov election campaign will be affected -  बिज़नेस स्टैंडर्ड

व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के मुताबिक़ अमेरिकी राष्ट्रपति को कोविड की वैक्सीन और बूस्टर लगा हुआ है.प्रेस सेक्रेटरी के मुताबिक़ इससे पहले भी बाइडन दो बार कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं.कोविड से संक्रमित होने के बाद बाइडन ने भी इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.जो बाइडन के मुताबिक़ वो अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने लोगों के उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद दिया है.बाइडन लास वेगास में अपने समर्थकों से मिल रहे थे और लोगों से बात भी कर रहे थे. बाद में उन्होंने अपना चुनावी भाषण को रद्द कर दिया.

You can share this post!

हमास ने इसराइल में किए मानवता के विरुद्ध अपराध;ह्यूमन राइट्स वॉच 

चीन; शॉपिंग सेंटर में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत

Leave Comments