Home / विदेश

इजराइल का लेबनान के उत्तरी इलाके  में हवाई हमला, 21 लोगों की मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तरी लेबनान में इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है

इजराइल का लेबनान के उत्तरी इलाके  में हवाई हमला, 21 लोगों की मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तरी लेबनान में इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं.इजराइल के हवाई हमले उत्तरी लेबनान के एयोतो की रिहायशी इमारत पर हुए हैं. इस इलाके में ज्यादातर ईसाई लोग रहते हैं.

एयोतो उन इलाकों से काफी दूर है,जहां इसराइल हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है.यहां रहने वाले लोगों का कहना है इस ग्रामीण इलाके में युद्ध की वजह से विस्थापित एक परिवार रह रहा था.

इजराइली सेना ने इस हमले पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि बेरूत समेत हर उस इलाके पर बेरहमी से हमला किया जाएगा जहां हिजबुल्लाह के ठिकाने हैं.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक महीने से जारी इजराइल के हमले में 1700 लोगों की मौत हो गई है.

 

You can share this post!

ताइवान के पास सैन्य अभ्यास राष्ट्रपति विलियम लाई के दिए बयान की  सजा; चीन 

निज्जर हत्या  की जांच में भारत नहीं कर रहा था सहयोग;ट्रूडो 

Leave Comments