Home / विदेश

गाजा  में युद्धविराम के बाद इजराइली सरकार संकट में, तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा

गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम लागू होने के साथ ही इजराइली सरकार में राजनीतिक संकट गहरा गया है

गाजा  में युद्धविराम के बाद इजराइली सरकार संकट में, तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा

गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम लागू होने के साथ ही इजराइली सरकार में राजनीतिक संकट गहरा गया है। रविवार को हमास द्वारा इजराइली बंधकों की सूची सौंपने के बाद युद्धविराम शुरू हुआ। इसके विरोध में इजराइल की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ज्यूइश पावर ने सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा की है।

पार्टी के नेता और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री इतेमार बेन ग्वीर के साथ-साथ यित्ज़ाक वासेरलॉफ और इमीहाई इलियाहू ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया। बेन ग्वीर ने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को लिखे पत्र में कहा कि वह सरकार गिराने का प्रयास नहीं करेंगे, लेकिन युद्धविराम को "आतंकवाद की जीत" मानते हैं।

हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्यूइश पावर पार्टी की समर्थन वापसी से नेतन्याहू सरकार को संसद में केवल छह सीटों का नुकसान होगा, जिससे फिलहाल सरकार के अस्तित्व पर कोई गंभीर खतरा नहीं है।

 

You can share this post!

चीन का बांग्लादेश की ओर झुकाव: बेल्ट एंड रोड पहल के तहत सहयोग गहराने की तैयारी

चीन की घटती जनसंख्या: जिनपिंग सरकार के सामने बड़ी चुनौती

Leave Comments