Home / विदेश

इजराइल ने सेंट्रल गाजा  की मस्जिद को बनाया निशाना, कई की मौत 

इजराइल के लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल गाजा में एक मस्जिद को निशाना बनाया है जिसमें कई लोग मारे गए हैं

इजराइल ने सेंट्रल गाजा  की मस्जिद को बनाया निशाना, कई की मौत 

इजराइल के लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल गाजा  में एक मस्जिद को निशाना बनाया है जिसमें कई लोग मारे गए हैं.इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं. इस मस्जिद में विस्थापित लोग रह रहे थे.इजराइल का दावा है कि उसने हमास के कमांड ठिकानों को निशाना बनाया है

Israel Attack on Gaza: मध्य गाजा में मस्जिद और स्कूल पर इजरायली हवाई हमला,  24 की मौत - israeli airstrikes targeted a mosque and a school in the gaza  strip at least

फिलिस्तीनी मीडिया का कहना है कि उत्तरी गाजा  में जबालिया के नजदीक बैत लाहिया शहर में इजराइल की भारी बमबारी हुई है जिसमें भी कई लोग मारे गए हैं.

इजराइली सेना का कहना है कि शनिवार को जबालिया में यूएन के कंपाउंड में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया था.

 

You can share this post!

आज तक किसी भी प्रशासन ने इजराइल की इतनी मदद नहीं की  जितनी मैंने की; बाइडन

मैक्रों का  बयान पाखंड, उन्हें शर्म आनी चाहिए; नेतन्याहू

Leave Comments