Home / विदेश

ईरान की चेतावनी पर इसराइल को मिला अमेरिका का समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान की चेतावनी के बीच इजरायल को हरसंभव मदद का वादा किया है.

ईरान की चेतावनी पर इसराइल को मिला अमेरिका का समर्थन

 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान की चेतावनी के बीच इजरायल को हरसंभव मदद का वादा किया है. ईरान ने इजरायल कार्रवाई की चेतावनी दी है.पिछले दिनों सीरिया में हुए हमले में कई ईरानी मारे गए थे. बाइडन ने कहा, हम इजरायल की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद करेंगे.

भूमध्य सागर में अपनी फ्लीट पहुंचा दी है, चालाकी मत करना...', इजरायल जंग के  बीच बाइडेन ने ईरान को धमकाया - America president Biden warns Iran over Gaza  Israel war ntc - AajTak

ईद के मौके पर अपने संदेश में ईरानी नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा था कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल का हमला ईरान पर हमला है.उन्होंने कहा, जब उन्होंने हमारे दूतावास के इलाके पर हमला किया, वो ऐसा था जैसे उन्होंने हमारी ज़मीन पर हमला किया हो.उन्होंने इजराइल को सज़ा देने की बात कही.

 

You can share this post!

गॉड पार्टिकल की खोज करने वाले पीटर हिग्स का निधन

भारत से छह हज़ार श्रमिक अप्रैल-मई में पहुंचेंगे इजराइल

Leave Comments