अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान की चेतावनी के बीच इजरायल को हरसंभव मदद का वादा किया है. ईरान ने इजरायल कार्रवाई की चेतावनी दी है.पिछले दिनों सीरिया में हुए हमले में कई ईरानी मारे गए थे. बाइडन ने कहा, हम इजरायल की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद करेंगे.
ईद के मौके पर अपने संदेश में ईरानी नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा था कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल का हमला ईरान पर हमला है.उन्होंने कहा, जब उन्होंने हमारे दूतावास के इलाके पर हमला किया, वो ऐसा था जैसे उन्होंने हमारी ज़मीन पर हमला किया हो.उन्होंने इजराइल को सज़ा देने की बात कही.
Leave Comments