Home / विदेश

इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के देश में प्रवेश पर लगाया बैन

इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया दिया है

इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के देश में प्रवेश  पर लगाया बैन

इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया दिया है. इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कात्ज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

 

 

 

 

उन्होंने कहा जो कोई भी ईरान के इजराइल पर किए गए जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता है उसे इजराइली जमीन पर कदम रखने का कोई हक नहीं है.

कात्ज ने गुटेरेस को ऐसा सेक्रेटरी जनरल बताया जिन्होंने अभी तक सात अक्टूबर को हमास के किए जनसंघार और यौन उत्पीड़न की निंदा नहीं की. न तो उन्होंने हमास को एक आतंकवादी संगठन घोषित करने की दिशा में ही कोई प्रयास किया.ऐसे सेक्रेटरी जनरल जो आतंकवादियों, बलात्कारियों, और हमास, हिजबुल्लाह और हूतियों के बाद अब ईरान की ओर से की गई हत्याओं का समर्थन करते हैं. उन्हें संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में दाग के तौर पर याद किया जाएगा.  कात्ज ने ईरान को वैश्विक आतंक की जननी भी बताया है.

उन्होंने आखिर में लिखा, इजराइल एंटोनियो गुटेरेस के साथ और उनके बिना भी अपने नागरिकों की रक्षा करना और राष्ट्रीय सम्मान को बनाए रखना जारी रखेगा.

 

 

You can share this post!

इजराइल के गाजा  पर किए गए  हमले में 9 लोगों की मौत

अमेरिका; हेलेन तूफान से तबाही,  190 से ज्यादा लोगों की मौत

Leave Comments