Home / भारत

रेल नीर से आईआरसीटीसी की बंपर कमाई! दिसंबर तिमाही में मुनाफे में जबरदस्त उछाल

भारतीय रेलवे की टिकटिंग और केटरिंग सेवाएं संभालने वाली कंपनी आईआरसीटीसी ने कारोबारी साल 2025 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

रेल नीर से आईआरसीटीसी की बंपर कमाई! दिसंबर तिमाही में मुनाफे में जबरदस्त उछाल

भारतीय रेलवे की टिकटिंग और केटरिंग सेवाएं संभालने वाली कंपनी आईआरसीटीसी ने कारोबारी साल 2025 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन नतीजों में कंपनी ने अपनी मजबूत आय ग्रोथ और बढ़े हुए मुनाफे का खुलासा किया है।

रेल नीर से करोड़ों की कमाई

आईआरसीटीसी ने अक्तूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान रेल नीर ब्रांड से बेचे जाने वाले पानी की बोतलों से 96.35 करोड़ रुपये की कमाई की। पिछले साल की इसी तिमाही में यह कमाई 84.76 करोड़ रुपये थी।
9 महीने में कुल कमाई – 298 करोड़ रुपये
दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा – 11.86 करोड़ रुपये

रेलवे बोर्ड का नया मुनाफा रेश्यो

रेलवे बोर्ड ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत रेल नीर प्लांट्स के लिए मुनाफे का बंटवारा 40:60 तय किया है, जबकि रेलवे के डिपार्टमेंट द्वारा चलाए जा रहे प्लांट्स के लिए यह 15:85 है।

रेल नीर की कीमतों में बदलाव नहीं

आईआरसीटीसी ने 2012 के बाद से रेल नीर ब्रांड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, बावजूद इसके कंपनी की कमाई और मुनाफा लगातार बढ़ रहा है।

आईआरसीटीसी के समग्र नतीजे

कंसोलिडेटेड मुनाफा: साल-दर-साल 13.7% की बढ़ोतरी, 341 करोड़ रुपये
पिछले साल की समान तिमाही: 300 करोड़ रुपये का मुनाफा
कंपनी की कुल आय: 1,115.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,224.7 करोड़ रुपये

क्या कहता है यह ग्रोथ ट्रेंड?

आईआरसीटीसी की रेल नीर की बिक्री लगातार बढ़ रही है और कंपनी बिना कीमत बढ़ाए भी अच्छा मुनाफा कमा रही है। साथ ही, PPP मॉडल में निजी भागीदारी के कारण रेलवे बोर्ड का फोकस भी रेल नीर की बढ़ती मांग पर है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले महीनों में रेल नीर के दामों में कोई बदलाव होता है या नहीं!

You can share this post!

पश्चिम बंगाल में मिली मोहन भागवत की सभा की अनुमति, कलकत्ता हाईकोर्ट से ममता सरकार को झटका

म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में जयशंकर का दमदार बयान: "लोकतंत्र पर कोई संकट नहीं"

Leave Comments