Home / विदेश

इमरान का देशवासियों के नाम संदेश 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से अपने परिवार के जरिए देशवासियों के नाम एक संदेश भेजा है.

इमरान का देशवासियों के नाम संदेश 

Pakistan PM Imran Khan has offered to dissolve the assembly if a  no-confidence motion against him is withdrawn sources - International news  in Hindi - सरकार बचाने इमरान खान का आखिरी दांव,

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से अपने परिवार के जरिए देशवासियों के नाम एक संदेश भेजा है. इसमें उन्होंने देश की जनता का आभार प्रकट करते हुए  कहा कि उनकी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ नहीं जुड़ेगी.उन्होंने लिखा, मैं दो तिहाई बहुमत के साथ पीटीआई को जिम्मेदारी सौंपने के लिए देश की जनता का दिल से आभार प्रकट करता हूं. इतनी बड़ी संख्या में मतदान को देखकर मुझे खुशी हुई. महिलाएं और बच्चों समेत परिवारों के साथ वोट करना- सच में लोकतंत्र के मूल सिद्धांत का उदाहरण है.

Pakistan Election Results Live Updates Imran Khans Party To Hold Nationwide  Protest Amid Delay In Poll Results - Pakistan Election Results: चुनाव  परिणाम में देरी के खिलाफ इमरान खान की पार्टी करेगी

मैं सबसे आगे रहने की अथक कोशिशों के लिए हमारी सोशल मीडिया की ख़ास सराहना करना चाहूंगा.मैं उन पोलिंग एजेंट्स के किरदार की भी सराहना करता हूं जिन्होंने उत्पीड़न और धमकियों का सामना करने के बावजूद फार्म 45 को सुरक्षित रखा.अब पाकिस्तान की जनता ने स्पष्ट रूप से अपना फैसला सुना दिया है तो पाकिस्तान के चुनाव में लोकतंत्र और निष्पक्षता की सख्त ज़रूरत है. मैं चुराए गए वोटों के आधार पर सरकार बनाने से आने वाली विपदा के खिलाफ चेतावनी देता हूं.दिनदहाड़े हुई इस तरह की डकैती न केवल नागरिकों का अपमान है बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था को और नीचे की ओर ले जाएगी.

Jailed Imran Khan is giving a blow to Pakistan government with AI said - My  speech will also come next week | जेल में बंद इमरान खान AI से पाक सरकार को

पीटीआई लोगों की इच्छाओं से कभी समझौता नहीं करेगी और मैंने अपनी पार्टी को इस लूटे गए जनादेश के खिलाफ पीपीपी, पीएमएल एन और एमक्यूएम समेत किसी भी राजनीतिक दल के साथ नहीं जुड़ने का निर्देश दिया है.

 

 

You can share this post!

पाकिस्तान: देश में अस्थिरता और बढ़ेगी...इमरान ख़ान की पार्टी की  चेतावनी

भारत और यूएई एक बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं पीएम मोदी

Leave Comments