Home / विदेश

इमरान खान की बढ़ी मुश्किल ,दो अलग अलग मामलों में १० और १४ साल की सजा 

गोपनीयता भंग करने के मामले में इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी को गोपनीयता भंग करने के मामले में मंगलवार को १०… १० साल जेल की सजा सुनाई गई है

इमरान खान की बढ़ी मुश्किल ,दो अलग अलग मामलों में १० और १४ साल की सजा 

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 10 साल की सजा, आम चुनाव से पहले बड़ा झटका

गोपनीयता भंग करने के मामले में  इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी को गोपनीयता भंग करने के मामले में मंगलवार को १०…  १० साल जेल की सजा सुनाई गई है | रावलपिंडी की अदियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान विशेष जज ने फैसला सुनाया 

 पाकिस्तान से आई बड़ी खबर, इमरान खान और महमूद कुरैशी को 10 साल की सजा -  India TV Hindi

वही इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के केस में 14 साल की सजा भी हुई है 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अदालत ने 14 साल की सजा सुनाई है. सज़ा के बाद बुशरा बीबी ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

इमरान  पहले से ही भ्रष्टाचार से जुड़े केस में दोषी पाए जाने पर  तीन साल की जेल की सजा काट रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को 10 साल की हुई जेल, जानिए किस  मामले में सुनाई गई सजा

मंगलवार को इमरान ख़ान को देश की खुफिया जानकारियां लीक करने के आरोप में सजा हुई . वहीं, आज उन्हें भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 14 साल की सजा हुई है.

Pakistan Imran Khan Arrest Update | Imran Khan Toshakhana Case | इमरान खान  को 3 साल की जेल: सरकार को मिले 5.8 करोड़ रुपए के गिफ्ट हड़पने का केस; 5 साल  चुनाव

इमरान ख़ान को ये सज़ा पाकिस्तान में आम चुनाव से कुछ सप्ताह पहले हुई है. इमरान ख़ान के चुनाव लड़ने पर पहले ही रोक लग गई है.

 दोनों पर आरोप है कि प्रधानमंत्री रहते हुए को मिले तोहफों को  निजी मुनाफे के लिए बेच दिया था.

 

You can share this post!

मालदीव में मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार के खिलाफ महाभियोग

कनाडा में बना खालिस्तानी आतंकी का सहयोगी निशाना,निज्जर के सहयोगी के घर बरसाई गोलियां

Leave Comments