Home / विदेश

ओवल ऑफिस में गरमागरम बहस: ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी तकरार, यूक्रेन-अमेरिका वार्ता विफल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात अप्रत्याशित रूप से जुबानी जंग में बदल गई।

ओवल ऑफिस में गरमागरम बहस: ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी तकरार, यूक्रेन-अमेरिका वार्ता विफल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात अप्रत्याशित रूप से जुबानी जंग में बदल गई। रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए, जिससे वार्ता विफल हो गई।

डोनाल्ड ट्रम्प: ताज़ा खबरें, तस्वीरें, वीडियो और अपडेट | द इंडियन एक्सप्रेस

व्हाइट हाउस में टकराव: ट्रंप ने जेलेंस्की को बाहर जाने को कहा

बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्व युद्ध को न्योता देने का आरोप लगाया और नाराज होकर कहा कि जब तक वह समझौते के लिए तैयार नहीं होते, तब तक वापस न आएं। जवाब में जेलेंस्की ने ट्रंप से माफी मांगने से इनकार कर दिया, हालांकि उन्होंने वार्ता की विफलता को दोनों पक्षों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

खनिज समझौते पर संकट, यूक्रेन खाली हाथ लौटा

इस विवाद के चलते यूक्रेन और अमेरिका के बीच होने वाला महत्वपूर्ण खनिज समझौता नहीं हो सका। ट्रंप ने इसे यूक्रेन को भविष्य में समर्थन देने की शर्त बताया था, लेकिन जेलेंस्की के अचानक व्हाइट हाउस छोड़ देने से यह वार्ता अधूरी रह गई।

"आप जरा भी आभारी नहीं दिख रहे" – ट्रंप का तंज

45 मिनट की बातचीत के अंतिम 10 मिनट बेहद गरमागरम रहे। ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, "आप जरा भी आभारी नहीं दिख रहे।" उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की को टोकते हुए कहा, "बस शुक्रिया कहिए।"

"रूस से सतर्क रहें" – जेलेंस्की की चेतावनी

जहां ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच तत्काल संघर्ष विराम की इच्छा जताई, वहीं जेलेंस्की ने अमेरिका को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इरादों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी।

आगे क्या?

इस विवाद के बाद यूक्रेन-अमेरिका संबंधों पर असर पड़ सकता है। ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका यूक्रेन को अनिश्चितकाल तक सैन्य सहायता नहीं देता रहेगा। वहीं, जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर ट्रंप को समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों नेता इस मतभेद को सुलझा पाते हैं या फिर यूक्रेन को अमेरिकी समर्थन में कटौती का सामना करना पड़ेगा!

 

 

 

 

You can share this post!

पाकिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, पांच लोगों की मौत, मरने वालों में मोलाना हक्कानी भी शामिल

Leave Comments