Home / विदेश

"ब्रैंगलीना" गाथा का अंत: एंजलीना जोली और ब्रैड पिट तलाक समझौते पर पहुंचे

हॉलीवुड के चर्चित जोड़े एंजलीना जोली और ब्रैड पिट ने आठ साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार तलाक का समझौता कर लिया है।

"ब्रैंगलीना" गाथा का अंत: एंजलीना जोली और ब्रैड पिट तलाक समझौते पर पहुंचे

हॉलीवुड के चर्चित जोड़े एंजलीना जोली और ब्रैड पिट ने आठ साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार तलाक का समझौता कर लिया है। इस खबर की पुष्टि एंजलीना जोली के वकील ने की।

Angelina Jolie और Brad Pitt ने 8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद तलाक का किया  फैसला

2014 में शादी, 2016 में तलाक की अर्जी

एंजलीना और ब्रैड ने 2014 में शादी की थी और उनके छह बच्चे हैं। 2016 में एंजलीना ने 'परस्पर विरोधी मतभेदों' का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दी। इसके बाद दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर लंबी लड़ाई चली।

बच्चों की कस्टडी का विवाद

2021 में एक जज ने बच्चों की कस्टडी संयुक्त रूप से दोनों को सौंपने का फैसला सुनाया। यह विवाद भी जोड़ी के तलाक मामले को लंबा खींचने का एक बड़ा कारण बना।

"ब्रैंगलीना" युग का अंत

एंजलीना और ब्रैड की मुलाकात 2005 में फिल्म मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के सेट पर हुई थी। इसके बाद से ही यह जोड़ी 'ब्रैंगलीना' के नाम से फैंस के बीच मशहूर हुई।

अब, आठ साल बाद, उनका कानूनी मामला सुलझ चुका है, जिससे इस चर्चित जोड़ी के सफर का अंतिम अध्याय लिखा गया।

You can share this post!

दक्षिण कोरिया में विमान हादसा: 85 लोगों की मौत, दो को बचाया गया

अमेरिका में नए साल के जश्न में डूबे लोगों पर हमला, भीड़ में वाहन घुसा कर कुचल डाला, 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Leave Comments