Home / विदेश

डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर बड़ा बयान: रेसिप्रोकल टैक्स पर जोर

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने से पहले भारत के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है

डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर बड़ा बयान: रेसिप्रोकल टैक्स पर जोर

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने से पहले भारत के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत को भेजे जाने वाले सामान पर टैक्स को लेकर भारत की मौजूदा नीति पर सवाल उठाए हैं और रेसिप्रोकल (पारस्परिक) कर प्रणाली लागू करने की बात कही है।ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी सामान पर अत्यधिक टैक्स लगाता है, जबकि अमेरिका भारतीय सामान पर ऐसा नहीं करता। उन्होंने जोर देते हुए कहा, अगर भारत हम पर टैक्स लगाता है, तो हम भी भारत पर उतना ही टैक्स लगाएंगे। भारत हमारी लगभग हर चीज पर टैक्स लगाता है, लेकिन हम नहीं। यह अस्वीकार्य है।

रेसिप्रोकल टैरिफ पर ट्रंप का रुख
उन्होंने अन्य देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत और ब्राजील जैसे कई देश अमेरिकी सामान पर हाई टैरिफ लगाते हैं। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उनके प्रशासन के लिए "रेसिप्रोकल टैक्स" एक प्रमुख नीति होगी। उन्होंने कहा, "अगर कोई हम पर 100% टैक्स लगाता है, तो हम भी उन पर वैसा ही टैक्स लगाएंगे।"

साइकिल का उदाहरण
भारत के संदर्भ में उन्होंने कहा, "वे हमें साइकिल भेजते हैं और हम भी उन्हें साइकिल भेजते हैं। लेकिन वे हम पर 100-200% टैक्स लगाते हैं। हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते?" ट्रंप ने भारत के टैक्स सिस्टम को ज्यादा बताते हुए कहा कि यह नीति अब बदलने वाली है।

चीन और अन्य देशों पर भी कड़ा रुख
चीन के साथ व्यापार समझौते के संभावित सवाल पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका किसी भी देश के साथ वैसा ही व्यवहार करेगा जैसा वह अमेरिका के साथ करता है।

कॉमर्स सेक्रेट्री का बयान
ट्रंप के वाणिज्य मंत्री ने भी इस विचार का समर्थन करते हुए कहा, रेसिप्रोसिटी (पारस्परिकता) हमारे प्रशासन की अहम नीति होगी। उन्होंने दो टूक कहा कि अमेरिका अब अन्य देशों से समान और पारदर्शी व्यवहार की अपेक्षा रखेगा।यह बयान भारत और अमेरिका के व्यापार संबंधों में नई चुनौतियां पैदा कर सकता है और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक चर्चाओं का आधार बन सकता है।

 

You can share this post!

नासा के अंतरिक्ष यात्रियों की धरती वापसी फिर टली

मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को में हुआ अंतिम संस्कार

Leave Comments