Home / विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत 80 से ज्यादा बड़े फैसलों के साथ की

डोनाल्ड ट्रंप ने  अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ की और पहले ही दिन 80 से अधिक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर नई नीतियों की घोषणा की

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत 80 से ज्यादा बड़े फैसलों के साथ की

डोनाल्ड ट्रंप ने  अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ की और पहले ही दिन 80 से अधिक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर नई नीतियों की घोषणा की। ये आदेश पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की नीतियों को पलटने, अमेरिकी प्रशासनिक ढांचे को नया स्वरूप देने और वैश्विक संगठनों से अमेरिका की भागीदारी को सीमित करने पर केंद्रित हैं।

1. जन्म से नागरिकता का अधिकार खत्म
ट्रंप ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन के तहत जन्म से नागरिकता पाने के अधिकार को सीमित करने का आदेश दिया। अब अवैध शरणार्थियों के बच्चों को अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी जब तक उनके माता-पिता में से कम से कम एक अमेरिकी नागरिक या स्थायी निवासी न हो।

2. विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका का अलगाव
ट्रंप ने WHO पर कोरोनावायरस महामारी को सही ढंग से न संभालने का आरोप लगाते हुए अमेरिका को इस संगठन से बाहर कर दिया।

3. मैक्सिको की खाड़ी और माउंट डेनाली का नाम बदला
मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर "अमेरिका की खाड़ी" कर दिया गया। साथ ही, अलास्का की माउंट डेनाली का नाम बदलकर माउंट मैकिनली रखा गया, जिससे स्थानीय विरोध की आशंका है।

4. प्रशासनिक सुधार और दक्षता मंत्रालय की स्थापना
सरकारी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए ट्रंप ने सरकारी दक्षता मंत्रालय (DOGE) बनाया और एलन मस्क को इसका प्रमुख नियुक्त किया। सरकारी कर्मचारियों की छंटनी के लिए ‘श्रेणी एफ’ बनाई गई, जिससे उन कर्मचारियों को हटाया जाएगा जो नई सरकार के काम में बाधा डाल सकते हैं।

5. केवल दो लिंगों की पहचान पर जोर
ट्रंप ने नए आदेश में केवल दो लिंगों – पुरुष और महिला – की पहचान को सरकारी नीति में शामिल किया, जिससे बाइडन प्रशासन के लैंगिक पहचान संबंधी आदेशों को पलट दिया गया।

6. आव्रजन नीति में सख्ती
अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल लागू कर अवैध घुसपैठ रोकने के लिए सेना तैनात की जाएगी। अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों की पहचान कर उन्हें उनके मूल देश भेजने की प्रक्रिया तेज होगी।

7. पेरिस जलवायु समझौते से अलगाव
ट्रंप ने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकालने का आदेश दिया, इसे "अमेरिका विरोधी" और "महंगे समझौते" के रूप में बताया। ट्रंप जीवाश्म ईंधन के उपयोग को बढ़ाने और स्वच्छ ऊर्जा की नीतियों को रोकने के पक्षधर हैं।

8. टिकटॉक संचालन की अवधि बढ़ाई
ट्रंप ने टिकटॉक के संचालन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया, हालांकि इसे सख्त नियमों के अधीन रखा जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप के ये आदेश न केवल अमेरिकी प्रशासन को नया स्वरूप देंगे बल्कि देश और वैश्विक राजनीति में बड़े बदलावों की ओर इशारा करते हैं।

You can share this post!

डॉलर के मुद्दे पर ट्रंप की चेतावनी: ब्रिक्स देशों को 100% टैरिफ की धमकी

डोनाल्ड ट्रंप का पुतिन और यूक्रेन संकट पर बड़ा बयान: ‘अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो युद्ध कभी नहीं होता’

Leave Comments