Home / विदेश

डोनाल्ड ट्रंप पर गोली; एफ़बीआई ने हमलावर की पहचान सार्वजनिक की

एफ़बीआई के मुताबिक़, डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश करने वाला शख्स 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है.

डोनाल्ड ट्रंप पर गोली; एफ़बीआई ने हमलावर की पहचान सार्वजनिक की

 

एफ़बीआई  के मुताबिक़, डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश करने वाला शख्स 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है.एफ़बीआई का कहना है कि उसकी पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए और बायोमेट्रिक्स टेस्ट कराया जाएगा.

Donald Trump rally firing video shooting killed Joe biden condemns attack -  डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग का VIDEO आया सामने, शूटर भी ढेर; राष्ट्रपति  बाइडेन ने जताया खेद, विदेश न्यूज

एफ़बीआई का कहना है कि क्रुक्स पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का रहने वाला था. यह उस जगह से 70 किलोमीटर दूर है जहां ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की गई है.एफ़बीआई के बयान में कहा गया है, अभी जांच चल रही है, जिस किसी के पास भी जांच से संबंधित कोई जानकारी है जो जांच में सहायता कर सकती है वो उसकी तस्वीरें या वीडियो ऑनलाइन सबमिट कर सकता है.

You can share this post!

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया;एफ़बीआई

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की  राष्ट्रपति बाइडन ने की निंदा 

Leave Comments