Home / विदेश

ट्रंप और शिनबाम की बातचीत के अलग अलग  बयान 

मैक्सिको की राष्ट्रपति  शिनबाम और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच  हुई चर्चा को लेकर दोनों देशों के अलग अलग बयान  सामने आए हैं

ट्रंप और शिनबाम की बातचीत के अलग अलग  बयान 

मैक्सिको की राष्ट्रपति  शिनबाम और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच  हुई चर्चा को लेकर दोनों देशों के अलग अलग बयान  सामने आए हैं  दरअसल बातचीत के बाद ट्रम्प के बयान को लेकर शिनबाम ने कहा है कि अमेरिका अपने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई उनकी बातचीत के बारे में स्पष्ट जानकारी दे.

 ट्रंप ने कहा था कि शिनबाम ने मैक्सिको से अवैध प्रवासन को रोकने पर सहमति जताई है , जिससे अमेरिका की दक्षिणी सीमा बंद हो जाएगी.

क्लाउडिया शिनबाम ने मेक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली | न्यूज़क्लिक

ट्रंप के  बयान के बाद मैक्सिको की राष्ट्रपति. शिनबाम ने कहा  कि उन्होंने केवल मेक्सिको की स्थिति को दोहराया है, जिसमें उन्होंने सीमा को बंद करने की बजाय दोनों देशों की सरकारों और लोगों के बीच मजबूत संबंध बनाने की बात कही.

गौरतलब है कि पूर्व में  ट्रंप ने घोषणा की थी कि जनवरी में कार्यकाल शुरू होने के बाद वे मैक्सिको और कनाडा पर 25 फ़ीसदी का टैरिफ लगाएंगे.ट्रंप ने कहा था  इम्पोर्ट ड्यूटी में मैक्सिको और कनाडा को केवल तब छूट दी जाएगी जब दोनों देश अमेरिका की तरफ  हो रहे अवैध प्रवासन और ड्रग तस्करी को रोकेंगे.

You can share this post!

पाकिस्तान; विरोध प्रदर्शन,  बुशरा बीबी समेत 300 पर मामला  दर्ज

यूक्रेन के जिस हिस्से पर उनका शासन है उसे नाटो में शामिल कर लिया जाए;  जेलेंस्की 

Leave Comments