अमेरिका में वॉलमार्ट पर भगवान गणेश की तस्वीरों का इस्तेमाल कर उत्पाद बेचने पर विवाद
अमेरिका में वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भगवान गणेश की छवियों का इस्तेमाल करते हुए पैंट, चप्पल और स्विमसूट जैसे उत्पाद बेचने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
- Published On :
08-Dec-2024
(Updated On : 08-Dec-2024 11:42 am )
अमेरिका में वॉलमार्ट पर भगवान गणेश की तस्वीरों का इस्तेमाल कर उत्पाद बेचने पर विवाद
अमेरिका में वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भगवान गणेश की छवियों का इस्तेमाल करते हुए पैंट, चप्पल और स्विमसूट जैसे उत्पाद बेचने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
हिंदू समुदाय ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया और इसकी कड़ी आलोचना की।हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने वॉलमार्ट को पत्र लिखकर तुरंत इन उत्पादों की बिक्री रोकने की मांग की। फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज ने कहा भगवान गणेश की छवि का इस प्रकार अनुचित और अपमानजनक इस्तेमाल अस्वीकार्य है।भगवान गणेश को एक अरब से अधिक अनुयायी विघ्नहर्ता के रूप में पूजते हैं।चप्पलों और अंडरवियर पर उनकी छवि का उपयोग हिंदू धर्म का अनादर है।
फाउंडेशन ने कहा कि अगर किसी को व्यापारिक उद्देश्यों के लिए हिंदू देवी-देवताओं की छवियों का इस्तेमाल करना है, तो वह गाइडलाइंस के लिए फाउंडेशन से संपर्क कर सकता है।
विरोध बढ़ने पर वॉलमार्ट ने खेद जताते हुए विवादित उत्पादों को 48 घंटे के भीतर अपनी वेबसाइट से हटा लिया।वॉलमार्ट ने स्वीकार किया कि यह धार्मिक भावनाओं और भरोसे को आहत करने वाला था।उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि इस स्थिति में आपको कैसा महसूस हो रहा होगा। यदि हम आपकी जगह होते, तो हमें भी ऐसा ही महसूस होता।वॉलमार्ट ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।वॉलमार्ट द्वारा उत्पादों को हटाने के बाद हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कंपनी का धन्यवाद किया।
Previous article
दक्षिण एशिया में जलवायु आपदाओं से 4.7 करोड़ बच्चों को मानवीय सहायता की जरूरत: यूनीसेफ
Next article
सीरिया में बढ़ता संघर्ष: अमेरिका की भूमिका पर सवाल
Leave Comments