Home / विदेश

अमेरिका में वॉलमार्ट पर भगवान गणेश की तस्वीरों का इस्तेमाल कर उत्पाद बेचने पर विवाद

अमेरिका में वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भगवान गणेश की छवियों का इस्तेमाल करते हुए पैंट, चप्पल और स्विमसूट जैसे उत्पाद बेचने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

अमेरिका में वॉलमार्ट पर भगवान गणेश की तस्वीरों का इस्तेमाल कर उत्पाद बेचने पर विवाद

अमेरिका में वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भगवान गणेश की छवियों का इस्तेमाल करते हुए पैंट, चप्पल और स्विमसूट जैसे उत्पाद बेचने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

 

Walmart: हिंदुओं के विरोध के बाद अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने हटाए गणेश जी की  छवि वाली चप्पलें... - Lalluram

हिंदू समुदाय ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया और इसकी कड़ी आलोचना की।हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने वॉलमार्ट को पत्र लिखकर तुरंत इन उत्पादों की बिक्री रोकने की मांग की। फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज ने कहा भगवान गणेश की छवि का इस प्रकार अनुचित और अपमानजनक इस्तेमाल अस्वीकार्य है।भगवान गणेश को एक अरब से अधिक अनुयायी विघ्नहर्ता के रूप में पूजते हैं।चप्पलों और अंडरवियर पर उनकी छवि का उपयोग हिंदू धर्म का अनादर है।

Uproar Over Selling Slippers And Swim Suits With Lord Ganesha's Picture On  Walmart's Website - Amar Ujala Hindi News Live - Us:वॉलमार्ट की वेबसाइट पर  हिंदू देवता की तस्वीर के साथ चप्पल

फाउंडेशन ने कहा कि अगर किसी को व्यापारिक उद्देश्यों के लिए हिंदू देवी-देवताओं की छवियों का इस्तेमाल करना है, तो वह गाइडलाइंस के लिए फाउंडेशन से संपर्क कर सकता है।

विरोध बढ़ने पर वॉलमार्ट ने खेद जताते हुए विवादित उत्पादों को 48 घंटे के भीतर अपनी वेबसाइट से हटा लिया।वॉलमार्ट ने स्वीकार किया कि यह धार्मिक भावनाओं और भरोसे को आहत करने वाला था।उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि इस स्थिति में आपको कैसा महसूस हो रहा होगा। यदि हम आपकी जगह होते, तो हमें भी ऐसा ही महसूस होता।वॉलमार्ट ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।वॉलमार्ट द्वारा उत्पादों को हटाने के बाद हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कंपनी का धन्यवाद किया।

You can share this post!

दक्षिण एशिया में जलवायु आपदाओं से 4.7 करोड़ बच्चों को मानवीय सहायता की जरूरत: यूनीसेफ

सीरिया में बढ़ता संघर्ष: अमेरिका की भूमिका पर सवाल

Leave Comments