बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत में अपने उच्चायुक्त समेत पांच देशों से अपने राजनयिक वापस बुला लिए हैं. इन्हें ढाका वापस आने को कहा है.
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम , पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र से राजनयिकों को वापस बुलाया गया है.
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल में ही बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है. कई हफ्तों तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद यहां नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बनी.
विरोध प्रदर्शनों के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को 5 अगस्त को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था. वो भारत आ गई थीं.
Leave Comments