बांग्लादेश में दुर्गा पूजा आयोजकों से वसूली की खबरों और पूजा पर मंडराते खतरे के बीच पुलिस का बयान आया है ,पुलिस ने कहा है कि अगले महीने होने वाली दुर्गा पूजा में सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है.बांग्लादेश के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मोइनुल इस्लाम ने बताया कि आने वाली दुर्गा पूजा पर सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है.
आईजीपी ने बताया कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोग पूरी सुरक्षा में अपने धार्मिक कार्यक्रम करेंगे और पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करेगी.
आईजी ने कहा कि इस देश में हमेशा से शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया जाता रहा है और इस बार भी वैसा ही होगा.
उन्होंने कहा है कि वैसे किसी प्रकार के हमले का कोई खतरा नहीं है लेकिन पुलिस तब भी पूरी तरह सतर्क रहेगी.सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा
Leave Comments