Home / विदेश

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को बनाया निशाना

अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने यमन में ईरान समर्थित हूती संगठन से जुड़े 15 ठिकानों पर मिसाइल हमला किया है

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को बनाया निशाना

 

अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने यमन में ईरान समर्थित हूती संगठन से जुड़े 15 ठिकानों पर मिसाइल हमला किया है.अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया है कि उसने आवाजाही की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए हवाई जहाज और युद्धपोतों से हमले किए हैं.


 

नवंबर से अब तक हूती विद्रोहियों ने रेड सी में करीब 100 जहाजों  पर हमले किए हैं जिसमें दो जहाज डूबे भी हैं. विद्रोही समूह ने कहा कि गाजा  में इसराइल की सैन्य कार्रवाई के जवाब में वो हमले कर रहा है.

मध्य पूर्व में अमेरिका के सैन्य अभियान की निगरानी करने वाले सेंट्रल कमांड ने बताया कि हूती से जुड़े हथियार सिस्टम, उनके बेस और दूसरे ठिकानों को निशाना बनाया गया है.हूती समूह से जुड़े मीडिया ने कहा है कि यमन की राजधानी सना समेत दूसरे शहरों को निशाना बनाया गया है.

You can share this post!

मॉरिशस को चागोस द्वीप सौंपेगा ब्रिटेन

आज तक किसी भी प्रशासन ने इजराइल की इतनी मदद नहीं की  जितनी मैंने की; बाइडन

Leave Comments