Home / विदेश

नेपाल और चीन के बीच बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव पर समझौता

नेपाल और चीन ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव बीआरआई के फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए

नेपाल और चीन के बीच बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव पर समझौता

नेपाल और चीन ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव बीआरआई के फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए। इस अहम समझौते की पुष्टि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने की है।

प्रधानमंत्री ओली का चीन दौरा
प्रधानमंत्री ओली के चीन दौरे के दौरान यह समझौता हुआ। सूत्रों ने  बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने व्यापक रूपरेखा पर सहमति जताई है। हालांकि, उन्होंने इस समझौते के विवरण का खुलासा नहीं किया।

Nepal PM KP sharma oli visit china first time 2 to 5 december | सालों की  परंपरा तोड़कर चीन जा रहे नेपाली PM ओली, क्‍या भर पाएंगे झोली? | Hindi News

भारत से अलग रुख?
नेपाल के इस कदम को भारत के प्रभाव से दूर जाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री ओली ने चीन के साथ आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने की नीति अपनाई है।

परंपरा से हटकर फैसला
चौथी बार प्रधानमंत्री बने ओली ने अपने पहले आधिकारिक विदेश दौरे के लिए चीन को चुना। यह परंपरागत धारणा के विपरीत है, क्योंकि आमतौर पर नेपाल के प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल की शुरुआत में भारत की यात्रा करते रहे हैं।यह समझौता नेपाल और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने का संकेत देता है।

 

You can share this post!

दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू, राष्ट्रपति यून सुक योल ने विपक्ष पर देश विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया

एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट: इजराइल पर गाजा  में नरसंहार का आरोप

Leave Comments