नाइजीरिया में सीरियल ब्लास्ट से 18 लोगों की मौत, 30 घायल
नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी बोर्नो प्रांत में एक के बाद एक हुए विस्फ़ोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है
- Published On :
30-Jun-2024
(Updated On : 30-Jun-2024 02:58 pm )
नाइजीरिया में सीरियल ब्लास्ट से 18 लोगों की मौत, 30 घायल
नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी बोर्नो प्रांत में एक के बाद एक हुए विस्फ़ोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं.प्रशासन ने कहा है कि 18 मौतों की पुष्टि हुई है, जिनमें बच्चे, वयस्क और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं.कुछ स्थानीय मीडिया में हताहतों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है. नाइजीरिया के अख़बारों में 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
अधिकारियों के अनुसार शनिवार को संदिग्ध रूप से एक शादी समारोह में हुए विस्फ़ोटों में छह लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
सरकारी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि एक शादी समारोह, अंतिम संस्कार के दौरान और ग्वोज़ा क़स्बे में एक अस्पताल में संदिग्ध आत्मघाती विस्फ़ोट हुए हैं.
बोर्नो प्रांत पिछले 15 सालों से बोको हरम इस्लामी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ संघर्ष का केंद्र रहा है, जिसकी वजह से 40 हजार लोग मारे जा चुके हैं और 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
Previous article
यूक्रेन;नए हमलों के बाद जेलेंस्की ने मांगे लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार
Next article
ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में अब दोबारा होगा मतदान
Leave Comments