Home / महाराष्ट्र

तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश चलाए;संजय राउत 

शिवसेना (उद्धव गुट ) के नेता संजय राउत ने कहा है कि तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश को चलाए.

तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश चलाए;संजय राउत 

 

शिवसेना (उद्धव गुट ) के नेता संजय राउत ने कहा है कि तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश को चलाए.समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, एक तानाशाह देश में 10 साल से राज कर रहा है. जिसको हमने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर बनाया था. लेकिन वो तानाशाह बन गया.उससे अच्छा है एक मिली-जुली सरकार यहां बने और देश चलाए. 

Sanjay Raut: शिकायत के बाद आया संजय राउत का बयान, पीएम मोदी पर लेख लिखने के  आरोप पर कही ये बात - India News

हम किसको पीएम बना रहे हैं ये हमारी मर्जी है. हम चाहे चार पीएम बनाए या फिर दो. लेकिन देश को हम तानाशाही की तरफ नहीं जाने देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि इंडिया गठबंधन ने सरकार बनने पर हर साल पीएम बदलने का प्लान बना रखा है.

 

You can share this post!

राहुल को जैसे अमेठी छोड़ना पड़ा वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे;पीएम मोदी

महादेव सट्टा एप; मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार किया

Leave Comments