तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश चलाए;संजय राउत
शिवसेना (उद्धव गुट ) के नेता संजय राउत ने कहा है कि तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश को चलाए.
- Published On :
28-Apr-2024
(Updated On : 01-May-2024 11:07 am )
तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश चलाए;संजय राउत
शिवसेना (उद्धव गुट ) के नेता संजय राउत ने कहा है कि तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश को चलाए.समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, एक तानाशाह देश में 10 साल से राज कर रहा है. जिसको हमने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर बनाया था. लेकिन वो तानाशाह बन गया.उससे अच्छा है एक मिली-जुली सरकार यहां बने और देश चलाए.

हम किसको पीएम बना रहे हैं ये हमारी मर्जी है. हम चाहे चार पीएम बनाए या फिर दो. लेकिन देश को हम तानाशाही की तरफ नहीं जाने देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि इंडिया गठबंधन ने सरकार बनने पर हर साल पीएम बदलने का प्लान बना रखा है.
Previous article
राहुल को जैसे अमेठी छोड़ना पड़ा वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे;पीएम मोदी
Next article
महादेव सट्टा एप; मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार किया
Leave Comments