शिव सेना के स्थापना दिवस के मौक़े पर शिव सेना (उद्धव बालासाहेब गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने चुनौती पेश कर दी.उद्धव ठाकरे ने कहा, ''वो कभी मेरे पिता, बालासाहेब की विरासत को नहीं छीन पाएंगे.
शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह उन लोगों के साथ कभी नहीं जाएंगे, जिन्होंने उनकी पार्टी को "खत्म" करने की कोशिश की. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ संभावित सुलह से जुड़ी अटकलों पर विराम लग गया. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उद्धव ठाकरे फिर से बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं और इस काम के लिए किसी बड़े केंद्रीय मंत्री को ज़िम्मेदारी दी गई है.
Leave Comments