बागेश्वरधाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ सीएम डॉ.मोहन यादव और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहे। एक कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखने पधारे पीएम मोदी ने इस अवसर पर विपक्ष पर भी जोरदार हमला किया।
पीए मोदी ने कहा कि आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का माखौल उड़ाता है। लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। नफरत करनेवाले यह लोग सदियों से किसी न किसी में भेष में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से गिरे हुए यह लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं।
धर्म संस्कृति पर कीचड़ उछालते हैं लोग
पीएम ने कहा कि ये लोग हमारे परंपराओं और कथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है उस पर ये कीचड़ उछाने की हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना और उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है। इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते रहे हैं। उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। अब यहां बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।
बुंदेली में किया लोगों का अभिवादन
प्रधानमंत्री ने बुंदेली में लोगों का अभिवादन किया। पीएम ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार इस धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। यह हनुमानजी की कृपा है आस्था का यह केन्द्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। बागेश्वरधाम मेडिकल एंड साइंस इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन किया है। यह संस्थान 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। मैं इस पुनित कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता है।
सीएम मोहन यादव ने पीएम का माना आभार
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश आगमन पर आभार माना। सीएम ने केन-बेतवा लिंग परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने बुंदेलखंड को यह अनोखी सौगात दी है। यहां के लोग सूखे से परेशान थे। सीएम ने कहा कि विकास में मंदिरों का योगदान होना चाहिए, यह दृष्टि देने का काम आप कर रहे हैं। बुंदेलखंड के अंदर यह सबसे बड़ी सौगात होगी। सीएम ने कहा कि आपका आशीर्वाद मध्यप्रदेश को मिलता रहे ताकि प्रगति के काम हम चलाते रहें।
Leave Comments