पटवारी ने दिल्ली में प्रदेश सरकार के खिलाफ बनाया माहौल, एमडी ड्रग्स मामले में डिप्टी सीएम देवड़ा का मांगा इस्तीफा
प्रदेश सरकार पर लगाए हर तरह के माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप
- Published On :
11-Oct-2024
(Updated On : 11-Oct-2024 08:44 pm )
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिल्ली में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रेस कान्फ्रेंस की है। भोपाल में कुछ समय पहले गुजरात एटीएस और एनसीबी की कार्रवाई में पकड़े गए 1814 करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स मामले पर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इस मामले में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का इस्तीफा मांगा है।
पटवारी ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को कहा कि इस मामले में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का राइट हैंड भी शामिल है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी को संज्ञान लेना चाहिए कि उपमुख्यमंत्री का करीबी आदमी इतने बड़े रैकेट में पकड़ा गया। क्या बिना राजनीतिक संरक्षण के इतना बड़ा कारोबार होता होगा? इसका मतलब है कि भाजपा इसमें लिप्त है। पटवारी ने पीएम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपकी पार्टी इसमें लिप्त नहीं तो आपने उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं लिया? उन्होंने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश की घटना का जिक्र दिल्ली में इसलिए करना पड़ा कि उसके तार आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं। इसके लिए दोषी देश के प्रधानमंत्री हैं। अगर युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो यही होगा।
मऊगंज के विधायक का वीडियो भी दिखाया
पटवारी ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एएसपी के पैरों में दंडवत होने वाला वीडियो दिखाया। पटवारी ने कहा कि भोपाल में कलेक्टर के घर के सामने, आईएएस अफसरों, मंत्रियों के घरों के सामने खुलेआम नशा बिकता है, कोई डर नहीं है। ऐसी हालत बनाने वाला कौन है। मध्य प्रदेश में 25 साल से भाजपा की सरकार है। केन्द्र में भी 10 साल से भाजपा ही काबिज है। पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर तरह का माफिया हावी है। वह चाहे शिक्षा माफिया हो, खनिज माफिया हो या फिर शराब माफिया। मप्र में एक प्रशासनिक माफिया है, जो बिना लेनदेन के प्रशासनिक व्यवस्था चलाता ही नहीं है। बिना लेनदेन किए कलेक्टर से लेकर चपरासी तक की पोस्टिंग होती ही नहीं। पटवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय बिश्नोई ने ट्वीट कर लिखा कि पूरा प्रदेश ड्रग्स माफिया, शराब माफिया की गिरफ्त में है।
Previous article
बालिका सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित हुई मध्यप्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना
Next article
सीएम डॉ. मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, अब देवी अहिल्या के नाम से जानी जाएगी इंदौर की पुलिस लाइन
Leave Comments