Home / मध्य प्रदेश

वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट, मंत्रियों के बंगलों की सजावट पर ज्यादा ध्यान, सांप लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

विधानसभा में वित्त मंत्री आज पेश करेंगे प्रदेश का बजट

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 19206 करोड़ 79 लाख 529 रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। इस बजट में प्रदेश सरकार के मंत्रियों के बंगलों की सजावट का विशेष ध्यान रखा है। इस अनुपूरक बजट में शासकीय आवासों की मरम्मत के लिए 205 करोड़ रुपए बजट में तय किए गए हैं। मंत्रियों के आवासों की सजावट पर 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा सिंचाई परियोजनाओं के लिए एक हजार करोड़ और गेहूं खरीदी के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया है।

इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने टोकरी में सांप और रोजगार के नारों के साथ भाजपा सरकार का घेराव किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरफ डस रही है। ये सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और प्रदेश के युवाओं के लिए सांपनाथ बन गई है।  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने टोकरी में सांप और तख्तियां लेकर सांकेतिक तौर पर रोजगार देने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। सभी सरकारी विभागों जैसे पुलिस, शिक्षा, इरिगेशन और स्वास्थ्य में भर्तियां रुकी हुई हैं। अकेले शिक्षा विभाग में 70 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं।  उमंग सिंघार ने आगे कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरफ डस रही है, ये सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और प्रदेश के युवाओं के लिए सांपनाथ बन गई है। उन्होंने कहा इसलिए हमने युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर ये सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम किया है।

अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हंगामा

मध्यप्रदेश में बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में विभागों के प्रमुख सचिवों की गैर मौजूदगी को लेकर सवाल उठाया। इस पर सभापति ने कहा कि सदन में जवाबदारी मंत्रियों की होती है। जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाक आउट कर दिया। मंगलवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई कार्यवाही शाम 7.30 बजे तक चली। इस दौरान शून्य काल, प्रश्नकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की गई। इस दौरान बेरोजगारी सहित कई कई मुद्दे उठाए गए।

 

You can share this post!

महू उपद्रव : सुप्रीम कोर्ट ने बांध रखे हैं हाथ, इसीलिए रासुका से चलाना पड़ा काम, नहीं तो कब के ध्वस्त हो चुके होते आरोपियों के मकान

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट, इंदौर-भोपाल मेट्रो के लिए 850 करोड़ का प्रावधान

Leave Comments