Home / विदेश

एआई का मतलब है अमेरिकन-इंडियन ;प्रधानमंत्री मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ए आई को लेकर कहा दुनिया के लिए एआई का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. लेकिन मैं मानता हूं कि एआई का मतलब है अमेरिकन – इंडियन.

एआई का मतलब है अमेरिकन-इंडियन ;प्रधानमंत्री मोदी 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान नासाउ कोलिजीयम एरिना में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने ए आई को लेकर कहा दुनिया के लिए एआई का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. लेकिन मैं मानता हूं कि एआई का मतलब है अमेरिकन – इंडियन.

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय को किया संबोधित, बोले एआई का मतलब ' अमेरिका-इंडिया' भावना भी है, जो दोनों देशों के रिश्तों को नयी ऊंचाई दे ...

 

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप लगातार मजबूत हो रही है. ये पार्टनरशिप ग्लोबल गुड के लिए है. मैंने पिछली बार घोषणा की थी कि हमारी सरकार सीएटल में काउंसलेट खोलेगी. वो काउंसलेट शुरू हो चुका है. बॉस्टन और लॉस एंजिलिस में दो और काउंसलेट खोले जाएंगे.

PM Modi in US: AI का मतलब अमेरिकन इंडियन, पीएम मोदी ने बताया एआई का असली  Power | New York

हम ग्लोबल साउथ की भी बुलंद आवाज बन रहे हैं. भारत की पहल पर जी 20 समिट में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता मिली. आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है. कुछ समय पहले जब मैंने कहा कि ये युद्ध का युग नहीं है, तो इसकी गंभीरता सबने समझी.

पीएम मोदी ने कहा,आज दुनिया में कहीं भी संकट आए, भारत फर्स्ट रेस्पॉन्डर के तौर पर सामने आता है. कोरोना के समय में हमने 150 से अधिक  देशों को वैक्सीन और सहायता भेजी.

You can share this post!

श्रीलंका में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, सुरक्षा के लिए देशभर में लगाया कर्फ्यू 

वेस्ट बैंक; अल जजीरा के ऑफिस को 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश  

Leave Comments