एआई का मतलब है अमेरिकन-इंडियन ;प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ए आई को लेकर कहा दुनिया के लिए एआई का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. लेकिन मैं मानता हूं कि एआई का मतलब है अमेरिकन – इंडियन.
- Published On :
23-Sep-2024
(Updated On : 23-Sep-2024 11:03 am )
एआई का मतलब है अमेरिकन-इंडियन ;प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान नासाउ कोलिजीयम एरिना में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने ए आई को लेकर कहा दुनिया के लिए एआई का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. लेकिन मैं मानता हूं कि एआई का मतलब है अमेरिकन – इंडियन.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप लगातार मजबूत हो रही है. ये पार्टनरशिप ग्लोबल गुड के लिए है. मैंने पिछली बार घोषणा की थी कि हमारी सरकार सीएटल में काउंसलेट खोलेगी. वो काउंसलेट शुरू हो चुका है. बॉस्टन और लॉस एंजिलिस में दो और काउंसलेट खोले जाएंगे.

हम ग्लोबल साउथ की भी बुलंद आवाज बन रहे हैं. भारत की पहल पर जी 20 समिट में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता मिली. आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है. कुछ समय पहले जब मैंने कहा कि ये युद्ध का युग नहीं है, तो इसकी गंभीरता सबने समझी.
पीएम मोदी ने कहा,आज दुनिया में कहीं भी संकट आए, भारत फर्स्ट रेस्पॉन्डर के तौर पर सामने आता है. कोरोना के समय में हमने 150 से अधिक देशों को वैक्सीन और सहायता भेजी.
Previous article
श्रीलंका में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, सुरक्षा के लिए देशभर में लगाया कर्फ्यू
Next article
वेस्ट बैंक; अल जजीरा के ऑफिस को 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश
Leave Comments