Home / हरियाणा

हरियाणा में राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा-देश के अरबपतियों के लिए काम कर रही है सरकार

राहुल ने अंबानी की शादी का किया जिक्र, केंद्र पर लगाया आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को एक रोड शो किया। एक सभा में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि यह सरकार कुछ अरबपतियों के लिए काम कर रही है। गरीबों और दलितों की यह अनदेखी करती है। इस दौरान उन्होंने मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का जिक्र भी किया।

राहुल गांधी ने लोगों से पूछा, क्या आपने कभी अंबानी की शादी देखी है? वे लोग शादियों पर हजारों करोड़ रुपए खर्च करते हैं। वह किसका पैसा है? वह आपका पैसा है। आप लोग बच्चों की शादी के लिए बैंकों से लोन लेते हैं पर नरेंद्र मोदी ने ऐसा ढांचा ही बना दिया है, जिसके तहत सिर्फ 25 लोग ही हजारों करोड़ रुपए शादियों पर खर्च कर सकते हैं। देश का किसान कर्ज में डूबने के बाद बच्चों की शादी निपटा पाता है। क्या आपने कभी मीडिया में किसान का चेहरा देखा है? मजदूर का या किसी गरीब कारीगर का चेहरा देखा है?

अग्निवीर योजना का किया जिक्र

सोनीपत के गोहाना की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि क्या आपने अंबानी की शादी में मोदी जी को देखा? क्या आपने देखा राहुल गांधी है वहां? अब साफ हो जाना चाहिए कि कौन किस तरफ खड़ा है। राहुल कहा कि अग्निवीर योजना सैनिकों की पेंशन, कैंटीन की सुविधा और उन्हें मिलने वाले शहीद के दर्जे को खत्म करने के लिए लाया गया। पहले जो सार्वजनिक क्षेत्र हुआ करते थे इनका निजीकरण कर दिया गया।

You can share this post!

हरियाणा में बागियों पर भाजपा का एक्शन, रणजीत चौटाला समेत आठ नेता छह साल के लिए निष्कासित

आखिर हरियाणा के हर चुनाव में जेल से बाहर क्यों आ जाता है राम रहीम, इस बार किस पार्टी को पहुंचाएगा फायदा

Leave Comments