विपक्ष पहले अपनी पत्नियों की साड़ियां जलाए- शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में उनके विरोधियों की ओर से चलाए जा रहे भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के अभियान के जवाब में साड़ी का मुद्दा छेड़ा है
- Published On :
29-Mar-2024
(Updated On : 03-Apr-2024 07:53 pm )
विपक्ष पहले अपनी पत्नियों की साड़ियां जलाए- शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में उनके विरोधियों की ओर से चलाए जा रहे भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के अभियान के जवाब में साड़ी का मुद्दा छेड़ा है.
शेख हसीना ने कहा है कि जब विपक्षी नेता अपने पार्टी कार्यालयों के बाहर अपनी पत्नियों के पास मौजूद भारतीय साड़ियों को जलाएंगे, तब ही ये साबित होगा कि विपक्ष वाक़ई भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के लिए प्रतिबद्ध है.

मंगलवार को बांग्लादेश की आजादी की सालगिरह के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शेख हसीना ने विपक्षियों के अभियान को लेकर सवाल किया, उनकी पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं? जब वे अपनी पत्नियों की भारतीय साड़ियां पार्टी दफ्तर के बाहर जलाएंगे, तब ही ये साबित होगा कि वे भारतीय सामान का बहिष्कार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
Next article
गाजा ; राहत सामग्री की आपूर्ति को बाधित न करे इजराइल
Leave Comments