Home / विदेश

सीरिया पर इजरायली हमला;  42 लोगों की मौत

उत्तर पश्चिम सीरिया में हुए हवाई हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं.

सीरिया पर इजरायली हमला;  42 लोगों की मौत

 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ उत्तर पश्चिम सीरिया में हुए हवाई हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं.सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि स्थानीय समयानुसार रात पौने दो बजे अलेप्पो के पास कई जगहों को इसराइली विमानों ने निशाना बनाया.ब्रिटेन स्थित एक निगरानी संस्था का कहना है कि हिज़्बुल्लाह के हथियार भंडार को निशाना बनाने के कारण इस हमले में​ हिज़्बुल्लाह के कई चरमपंथी और सीरिया के कई सैनिक मारे गए.

सीरिया की राजधानी दमिश्क में धमाका, इजरायल ने दागी मिसाइल, अब तक 15 की मौत,  कई घायल - Israeli missile strike hit residential buildings in Damascus ntc  - AajTak

इस हमले के कुछ घंटे बाद इजरायल की सेना ने कहा कि लेबनान में किए गए एक हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के एक सीनियर नेता अली आबेद अखसान नईम मारे गए हैं.इसराइली सेना के अनुसार, वे हिज़्बुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट यूनिट के उप कमांडर थे और उनके पास इजराइल के नागरिकों पर हमले करने और उसकी योजना बनाने का दायित्व था.

You can share this post!

गाजा ; राहत सामग्री की आपूर्ति को बाधित न करे  इजराइल 

 यूरोप युद्ध से पहले के दौर में;पोलैंड पीएम डोनाल्ड टस्क 

Leave Comments