Home / हरियाणा

हरियाणा;बहुमत के मुद्दे पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है;सीएम नायब सिंह सैनी 

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर सरकार के बहुमत में ना होने को लेकर लोगों को 'गुमराह' करने का आरोप लगाया है

 

हरियाणा;बहुमत के मुद्दे पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है;सीएम नायब सिंह सैनी 

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर सरकार के बहुमत में ना होने को लेकर लोगों को 'गुमराह' करने का आरोप लगाया है.अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर समाचार एजेंसी एएनआई से नायब सिंह सैनी ने कहा, ''राज्यपाल ने विपक्ष से कहा है कि वो अपने विधायकों के साइन करवा कर दें.'''सरकार ने एक महीने पहले बहुमत साबित किया. विपक्ष हर बार सरकार के अल्पमत में होने का दावा करता है और लोगों को गुमराह करने का काम करता है.

 

नायब सिंह सैनी ने कहा, कांग्रेस अब ख़त्म हो चुकी है. कांग्रेस पर लोगों का विश्वास नहीं है. लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है. कांग्रेस झूठ बोलती है कि बीजेपी संविधान ख़त्म कर देगी. राहुल गांधी आख़िर कैसे एक झटके में ग़रीबी ख़त्म कर देंगे.

Haryana: नायब सिंह सैनी सरकार आज साबित करेगी बहुमत, 11 बजे से शुरू होगा  सत्र - naib singh government will prove its majority today-mobile

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने की वजह से मुश्किल में है.हरियाणा के विपक्षी दलों कांग्रेस और जेजेपी ने दावा किया है कि नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है.हालांकि नायब सिंह सैनी और बीजेपी के नेताओं का दावा है कि उनकी सरकार ज़रूरत पड़ने पर बहुमत साबित कर देगी.

 

You can share this post!

हरियाणा  सरकार विश्वासमत जीतने में कामयाब होगी.;नायब सिंह सैनी 

हरियाणा: नूंह में बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

Leave Comments