Home / हरियाणा

चरखी दादरी मामला ;युवक की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली ; मायावती

हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक की बीफ खाने के शक में पीट-पीट कर हत्या के मामले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतिक्रिया दी है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

चरखी दादरी मामला ;युवक की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली ; मायावती

हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक की बीफ खाने के शक में पीट-पीट कर हत्या के मामले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है.

एक एक्स पोस्ट में लिखा, भीड़ हत्या/मॉब लिंचिंग का रोग खत्म  होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

मायावती ने लिखा कि ताजा  घटनाक्रम में हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक गरीब युवक की पीट-पीट कर नृशंस हत्या मानवता को शर्मसार व कानून के राज की पोल खोलती है, यह अति-दुखद व निन्दनीय. सख्त  कार्रवाई जरूरी है 

घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नाराजगी जताई  है - सोनभद्र टाइम्स | एक कदम आगे

हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक युवक की गौरतलब है कि पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है. इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री का बयान भी सामने आया था.

Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini: आने वाले 100 दिनों में हरियाणा  में सरकार करेगी 50 हज़ार भर्तियां, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, था इस मामले में मॉब लिंचिंग जैसी बातें कहना सही नहीं है, क्योंकि गौरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून बनाया गया है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता

उन्होंने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं

You can share this post!

विनेश फोगाट पहुंचीं शंभू बॉर्डर

हरियाणा विधानसभा चुनाव ;कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर चर्चा जारी 

Leave Comments