विश्व चैंपियनशिप जीतना अगला लक्ष्य; ग्रैंड मास्टर डी गुकेश
भारत के 17 साल के ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने कहा है कि उनका अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप को जीतना है
- Published On :
22-Apr-2024
(Updated On : 25-Apr-2024 10:38 am )
विश्व चैंपियनशिप जीतना अगला लक्ष्य; ग्रैंड मास्टर डी गुकेश
भारत के 17 साल के ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने कहा है कि उनका अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप को जीतना है. गुकेश इतिहास रचते हुए विश्व शतरंज चैंपियनशिप के सबसे युवा दावेदार बन गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से गुकेश ने कहा, मैं अपना बेस्ट करने के लिए प्लान कर रहा हूं. सही चीजें करने की कोशिश करूंगा. शतरंज खेलने के लिए जो आदर्श स्थिति होनी चाहिए, मैं उसमें रहने की कोशिश करूंगा.

विश्वनाथन आनंद के बारे में गुकेश ने कहा, विश्वनाथन आनंद ने मेरी मदद की है. उन्होंने देश के कई युवा खिलाड़ियों की मदद की है. उन्होंने जो मदद की है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.
''मैंने अभी तक फाइनल के बारे में नहीं सोचा है. मुझे ज्यादा समय नहीं मिला. लेकिन जल्द ही मैं मैच के बारे में सोचना शुरू कर दूंगा.
Previous article
पेरिस ओलंपिक;विनेश फोगाट ने कोटा हासिल किया,अन्य दो महिला पहलवान भी शामिल
Next article
तीरंदाजी वर्ल्ड कप: भारत की महिला टीम ने जीता गोल्ड
Leave Comments