Home / खेल

विनेश तुम नहीं हारी. हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती; साक्षी मलिक 

साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा विनेश तुम नहीं हारी. हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती

विनेश तुम नहीं हारी. हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती; साक्षी मलिक 

विनेश के कुश्ती को अलविदा कहने के एलान पर भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने प्रतिक्रिया दी है.साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “विनेश तुम नहीं हारी. हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती.उन्होंने लिखा है, ये पूरे भारत देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पे उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम.

इससे पहले हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा- हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा.

सीएम ने लिखा है, “हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी.

You can share this post!

पेरिस ओलंपिकः जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर

आज अपना दिन नहीं था. आज राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए; नीरज चोपड़ा

Leave Comments