Home / खेल

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर;भारतीय ओलपिक संघ ने जताया खेद

भारतीय ओलंपिक संघ ने बयान जारी कर कहा- ''बहुत ही खेद के साथ भारतीय दल को यह बताना पड़ रहा है कि विनेश फोगाट को 50 किलो भार वर्ग कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर;भारतीय ओलपिक संघ ने जताया खेद 

पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट अयोग्य क़रार कर दी गई हैं.विनेश फोगाट का वजन ज्यादा पाए जाने पर उन्हें पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य करार दिया गया है. विनेश का भार तय वजन से कुछ ग्राम अधिक पाया गया है.

लंबे अंतराल तक कुश्ती से दूर रहीं विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के लिए  क्वालीफाई किया

भारतीय ओलंपिक संघ ने बयान जारी कर कहा- ''बहुत ही खेद के साथ भारतीय दल को यह बताना पड़ रहा है कि विनेश फोगाट को 50 किलो भार वर्ग कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है.टीम के रात भर मेहनत करने के बाद भी विनेश का भार 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा पाया गया है.भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि भारतीय दल इस पर और कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा. भारतीय दल आपसे यह अनुरोध करता है कि आप विनेश की निजता की इज्जत करें.

You can share this post!

लगातार पांच ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

क्या विनेश फोगाट के लिए तैयार किया गया था साजिश का अखाड़ा, ओलंपिक से बाहर होने पर उठ रहे सवाल –हरीश फतेहचंदानी

Leave Comments