अंडर-19 वर्ल्ड कप: नौवीं बार फाइनल में भारत ,सचिन और उदय की उम्दा पारी
अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम नौवीं और लगातार पाँचवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.
- Published On :
07-Feb-2024
(Updated On : 07-Feb-2024 12:52 pm )
अंडर-19 वर्ल्ड कप: नौवीं बार फाइनल में भारत ,सचिन और उदय की उम्दा पारी

अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम नौवीं और लगातार पाँचवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में पहला सेमीफाइनल खेला गया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम ने भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया.जिसे भारत ने सचिन के 96 रन जबकि उदय के 81 रनों की बदौलत सात गेंद रहते दो विकेट से जीत हासिल की

फाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान से होगी. दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा.
Next article
शिवसेना के बाद एनसीपी को भी झटका ,शरद पवार की नहीं रही एनसीपी,अजित के पक्ष में फैसला
Leave Comments