Home / खेल

यह किसी का निजी मेडल नहीं भारत का मेडल है;विनेश फोगाट मामले पर बोले  भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह 

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा,यह किसी का निजी मेडल नहीं है बल्कि भारत का मेडल है

यह किसी का निजी मेडल नहीं भारत का मेडल है;विनेश फोगाट मामले पर बोले  भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह 

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में  कहा, पहले भारत को जो छह मेडल मिले हैं वो अकेले कुश्ती में ही आ सकते थे. लेकिन पिछले कुछ वक़्त से जो कुश्ती डिस्टर्ब रही उस वजह से मेडल नहीं आ पाए.विनेश के बारे में उन्होंने कहा, फैसला अपने पक्ष में आएगा. किस कारण से डेट बढ़ाई गई है, नहीं बताया गया है. यह किसी का निजी मेडल नहीं है बल्कि भारत का मेडल है और भारतीय कुश्ती संघ इस मामले में नहीं जाना चाहता.

 

उनसे विनेश की वेट कैटेगरी को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर संजय सिंह का कहना था कि कोई खिलाड़ी किस वज़न में खेलेगा यह फ़ैसला उसका होता है. हालांकि यह खिलाड़ी की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने वज़न को मेंटेन रखे. लेकिन बार-बार वज़न घटाने से खिलाड़ी के स्वास्थ्य, किडनी और लिवर पर भी बुरा असर पड़ता है.

संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष चुने गए – CHIRAURI NEWS

 विनेश के ट्रोलिंग के  सवाल पर उन्होंने कहा विनेश को फिज़ियो दिया गया. जो डॉक्टर मांगा वो दिया गया. जो कोच मांगा जो सुविधाएं मांगी वो दी गईं. किसी भी दुर्भावना से काम नहीं किया गया.

संजय सिंह ने कहा, वही लोग और नेता ट्रोलिंग या बयान दे रहे हैं जिनको कुश्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कुश्ती के क्या नियम हैं इसमें कैसे वजन होता है. पहले वे सारी जानकारी हासिल करें यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग  के नियम पढ़े फिर बयान दें.

You can share this post!

पेरिस ओलंपिक ;विनेश फोगाट को  अयोग्य ठहराने का मामला ; 16 अगस्त को आएगा फैसला 

टीम इंडिया को मिला नया गेंदबाजी कोच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल संभालेंगे जिम्मेदारी!

Leave Comments