Home / खेल

पेरिस पैरालंपिक ; खिलाड़ी वापस लौटे भारत

पेरिस पैरालंपिक से खिलाडी वापस लौट आए हैं भारत लौटे खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया.

पेरिस पैरालंपिक ; खिलाड़ी वापस लौटे भारत

पेरिस पैरालंपिक से खिलाडी वापस लौट आए हैं भारत लौटे खिलाडियों का  जोरदार स्वागत किया गया.भारतीय शूटर अवनि लेखरा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर  कहा, सभी का शुक्रिया. हमारी यात्रा काफी  अच्छी रही. आगे और भी ज़्यादा मेडल आएंगेअवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में निशानेबाजी  प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.

Paris Paralympics 2024 Day 4 Schedule: 6 मेडल इवेंट में खेलते हुए दिखाई  देगें भारतीय खिलाड़ी,

वहीं भारत को कुल 29 पदक प्राप्त हुए हैं. जिसमें 7 गोल्ड, नौ सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रणव सूरमा ने कहा कि इतने सालों बाद हमारी सफलता रंग लाई है.

शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाली मोना अग्रवाल ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है. ये मेरा पहला पैरालंपिक था और मैंने पहला पदक जीता है. ये लम्हा मैं कभी भी नहीं भूलूंगी.

You can share this post!

पेरिस पैरालंपिक : प्रवीण कुमार ने लगाई गोल्ड की छलांग 

पेरिस पैरालंपिक:गोल्ड में अपग्रेड हुआ नवदीप सिंह का  सिल्वर मेडल 

Leave Comments