Home / खेल

पेरिस ओलंपिक: शूटिंग में रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता पदक से चूके

पेरिस ओलंपिक खेलों के शूटिंग इवेंट में भारतीय टीम पदक स्पर्धा में जगह बनाने से चूक गई हैं.

पेरिस ओलंपिक: शूटिंग में रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता पदक से चूके

पेरिस ओलंपिक खेलों के शूटिंग इवेंट में भारतीय टीम पदक स्पर्धा में जगह बनाने से चूक गई हैं.10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग की मिश्रित प्रतिस्पर्धा में भारत की तरफ से अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल भाग ले रही थीं.अर्जुन और रमिता की जोड़ी क्वालिफ़िकेशन राउंड में छठे स्थान पर रही. रमिता और अर्जुन ने तीन राउंड में कुल 628.7 अंक हासिल किए.

Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पहले दिन भारत का मेडल जीतने का सपना  चकनाचूर, शूटिंग में निराशाजनक प्रदर्शन - paris olympics day 1 india fails  to qualify for medal round in 10

इस स्पर्धा में अन्य भारतीय जोड़ी संदीप सिंह और एलावेनिल वालारिवन 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे.

You can share this post!

दक्षिण कोरियाई दल को उत्तर कोरिया का बताने पर  इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने मांगी माफ़ी, 

ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने फाइनल में बनाई जगह

Leave Comments