Home / खेल

पेरिस ओलंपिक; नीरज चोपड़ा का शानदार  थ्रो, फ़ाइनल  के लिए क्वालीफाई

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर का शानदार थ्रो किया

 पेरिस ओलंपिक; नीरज चोपड़ा का शानदार  थ्रो, फ़ाइनल  के लिए क्वालीफाई  

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर का शानदार थ्रो किया.ये नीरज के करियर का दूसरा सबसे लंबा थ्रो है. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है. ये थ्रो उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था.

नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन, 89.34 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक फाइनल के  लिए हुए क्वालीफाई | Neeraj Chopra qualifies for Paris Olympic 2024 finals  with monster first throw of 89.34m ...

इस थ्रो के बलबूते नीरज चोपड़ा ने आसानी से फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है.नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था.फ़ाइनल मुक़ाबला गुरुवार को खेला जाएगा.

You can share this post!

पेरिस ओलंपिकः हॉकी सेमीफ़ाइनल में जर्मनी से हारा भारत 

विनेश फोगाट को अब नहीं मिलेगा कोई मेडल, 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण किया डिस्क्वालीफाई

Leave Comments