Home / खेल

पेरिस ओलंपिक:  लक्ष्य सेन चूके  कांस्य पदक 

पेरिस ओलंपिक में मेंस सिंगल्स कांस्य पदक के प्ले ऑफ़ में भारत के लक्ष्य सेन मेडल से चूक गए

पेरिस ओलंपिक:  लक्ष्य सेन चूके  कांस्य पदक 

पेरिस ओलंपिक में मेंस सिंगल्स कांस्य पदक  के प्ले ऑफ़ में भारत के लक्ष्य सेन मेडल से चूक गए.उन्हें मलेशिया के ज़ी जिया ली ने 2-1 से हरा दिया लक्ष्य सेन ने मैच के पहले सेट में मलेशिया के खिलाड़ी को 21-13 से हराकर अच्छी  शुरुआत की. लेकिन दूसरा सेट  ज़ी जिया ली ने  21-16 से अपने नाम कर लिया.

ब्रॉन्ज मेडल मैच में चूक गया 'लक्ष्य', मलेशिया के ली जी जिया के हाथों मिली  करारी हार

तीसरे और निर्णायक सेट को भी मलेशिया के खिलाड़ी ने 21-11 से जीत लिया  अब तक भारत के खाते में कुल तीन ओलंपिक पदक जुड़े हैं.

 

You can share this post!

ओलंपिक  पदक जीतना ध्येय ;खेल रखूंगी जारी ;दीपिका 

पेरिस ओलंपिकः हॉकी सेमीफ़ाइनल में जर्मनी से हारा भारत 

Leave Comments