Home / क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुई पाकिस्तान टीम, वसीम अकरम ने खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा

भारत के खिलाफ हार के बाद एक क्रिकेट शो में वसीम अकरम ने कहा ड्रिंक्स ब्रेक में खिलाड़ियों के लिए केले से भरी प्लेट आई थी। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुई पाकिस्तान टीम, वसीम अकरम ने खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई है, जिससे वहां के क्रिकेट फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बेहद नाराज हैं। भारत से हारने के बाद न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत ने पाकिस्तान की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम के प्रदर्शन, फिटनेस और खानपान को लेकर तीखी आलोचना की है।

'इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते' – वसीम अकरम का तंज

भारत के खिलाफ हार के बाद एक क्रिकेट शो में वसीम अकरम ने कहा ड्रिंक्स ब्रेक में खिलाड़ियों के लिए केले से भरी प्लेट आई थी। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते। अगर यह हमारे कप्तान इमरान खान होते, तो हमें ऐसा करने पर डांट देते। वह हमें मजबूत और कठोर बनाना चाहते थे।

उनके इस बयान पर अजय जडेजा ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा –
कपिल देव तो हमें पानी भी कम पीने देते थे, ताकि हम और मजबूत बनें।"

पाकिस्तान क्रिकेट की गिरती साख

पाकिस्तान की टीम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है।

  • टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स में लगातार असफल रही है।

  • गेंदबाजी इकाई भी कमजोर हो गई है, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा।

  • वसीम अकरम के अनुसार, पाकिस्तान के गेंदबाजों का औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है।

गेंदबाजों का शर्मनाक रिकॉर्ड

"पिछले 5 वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज केवल 24 विकेट ले पाए हैं, वह भी 60 की औसत से। यह बेहद खराब प्रदर्शन है।" – वसीम अकरम

उन्होंने सुझाव दिया कि अब युवाओं को मौका देना चाहिए और नए खिलाड़ियों के साथ टीम को तैयार करना चाहिए।

क्या पाकिस्तान में बड़े बदलाव होंगे?

अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कहा कि –
अब युवा खिलाड़ियों को मौका दो।
पुराने और धीमे खेल के स्टाइल से बाहर निकलो।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी से नई टीम तैयार करनी होगी।

क्या पाकिस्तान उठाएगा कठोर कदम?

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी फैंस और दिग्गज खिलाड़ी बड़े बदलाव की मांग कर रहे हैं। देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस हार से सबक लेता है या नहीं

You can share this post!

चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी चूक: सुरक्षा ड्यूटी से नदारद 100 से ज्यादा पाकिस्तानी पुलिसकर्मी बर्खास्त

आईसीसी रैंकिंग में कोहली की शानदार वापसी, टॉप 5 में पहुंचे

Leave Comments