ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा, बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को छोड़कर कोई भी इंडिया गठबंधन से नहीं गया है. ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं
- Published On :
07-Feb-2024
(Updated On : 07-Feb-2024 02:08 pm )
ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा, बोले राहुल गांधी
ममता के पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के बयान और . राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने से परहेज करने के बावजूद राहुल गाँधी को लगता है कि ममता बनर्जी उनके साथ हैं | राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को छोड़कर कोई भी इंडिया गठबंधन से नहीं गया है. ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और सीटों की शेयरिंग पर हमारी बात हो रही है.

कहा-अगर आप ममता जी के बयान को देखें तो भी पता चलेगा कि वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. वो हमारे गठबंधन का हिस्सा हैं और हमारे सभी सहयोगी अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं केवल नीतीश कुमार को छोड़कर और आप अनुमान लगा सकते हैं क्या वजह है कि उन्होंने छोड़ा. उन्होंने कहा हम बिहार में चुनाव इंडिया गठबंधन की तरह ही लड़ेंगे तो मुझे नहीं लगता कि ये कहना सही है कि हमारे सहयोगी हमें छोड़ रहे हैं.हम सीटों को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
Previous article
अच्छा काम करने वाले नेता को नहीं मिलता सम्मान ,नितिन गडकरी की खरी खरी
Next article
केंद्र सरकार ने भारत और म्यांमार के बीच मुक्त आवाजाही पर लगाई तत्काल रोक
Leave Comments