भारत इंग्लैंड टेस्ट , अश्विन ने बीच मैच से लिया नाम वापस
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट से स्पिन बॉलर रविचंद्रन अश्विन से अपना नाम वापस ले लिया है.
- Published On :
17-Feb-2024
(Updated On : 17-Feb-2024 01:33 pm )
भारत इंग्लैंड टेस्ट , अश्विन ने बीच मैच से लिया नाम वापस
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट से स्पिन बॉलर रविचंद्रन अश्विन से अपना नाम वापस ले लिया है.

अश्विन ने परिवार में मेडिकल इमरजेंसी की वजह से तुरंत प्रभाव से अपना नाम वापस लिया है.

बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला के ट्वीट कर इसकी जानकारी दी | आश्विन की मां बीमार हैं. शुक्ला ने उनकी मां के जल्दी ठीक होने की कामना की है.

बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा है, 'इस गंभीर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम के साथी खिलाड़ियों और स्टाफ समेत सभी सदस्यों का अश्विन और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट है. बोर्ड ने लिखा, भारतीय बोर्ड और टीम अश्विन को ऐसी स्थिति में हर सुविधा देना जारी रखेगी. कोई भी जरूरत होगी, तो उसके लिए अश्विन से बातचीत जारी रहेगी. बीसीसीआई ने फैन्स और अन्य लोगों से यह भी अपील की है कि वो खिलाड़ियों और उनके फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखें, क्योंकि वो इस समय चुनौतीपूर्ण समय से गुज़र रहे हैं
Previous article
बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में पदक पक्का, महिला खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
Next article
भारतीय महिला टीम ने जीता स्वर्ण, थाईलैंड को हराया,
Leave Comments