Home / खेल

अविश्वनीय कारनामा ;सेकेंड  के पांच हज़ारवें हिस्से के अंतर से जीत 

पेरिस ओलंपिक में अमेरिकी के नोआ लाइल्स ने 100 मीटर की रेस सेकेंड के पांच हजारवें हिस्से के अंतर से जीत ली

अविश्वनीय कारनामा ;सेकेंड  के पांच हज़ारवें हिस्से के अंतर से जीत 

 पेरिस ओलंपिक में अमेरिकी के  नोआ लाइल्स ने  100 मीटर की रेस सेकेंड के पांच हजारवें हिस्से के अंतर से जीत ली रोमांचक मुक़ाबले  में नोआ ने अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ 9.79 सेकेंड में यह दौड़ जीत ली. लेकिन जमैका के स्प्रिंटर किशेन थॉम्पसन ने भी इतने ही समय में दौड़ पूरी की. दोनों का समय 9.79 सेकेंड ही माना गया.

पेरिस ओलंपिक में नोहा लाइल्स ने 100 मीटर स्पर्धा में मामूली अंतर से स्वर्ण  पदक जीता | पेरिस ओलंपिक 2024 समाचार - टाइम्स ऑफ इंडिया

नोआ का अंतर .784 था जबकि थॉम्पसन का .789 था.अमेरिकी धावक फ्रेड कर्ली 9.81 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल विजेता बने.

पिछली बार के गोल्ड मेडल विजेता इटली के जैकब्स मार्सेल ने 9.85 सेकेंड में दौड़ पूरी की और वो पांचवें स्थान पर रहे.

 

You can share this post!

भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची, शूट आउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया

ओलंपिक  पदक जीतना ध्येय ;खेल रखूंगी जारी ;दीपिका 

Leave Comments